वीर महान ये नाम तो आजकल आपने सुना ही होगा? हम में से ज्यादातर लोग WWE को बचपन से ही देखते आ रहे हैं।
द रॉक, जॉन सीना, अंटरटेकर, और केन हममें से किसी न किसी के पसंदीदा रहे हैं, लेकिन हम भारतीय को लगता था की काश कोई भारतीय भी WWE खेलता और हम उसे सपोर्ट करते!
फिर अचानक से एक भारतीय की एंट्री होती है जिसे दुनिया द ग्रेट खली के नाम से जानती है। इसके बाद india में WWE की पॉपुलैरिटी और ज़्यादा बड़ गई।
हाल ही में एक नया नाम सामने आया है वीर महान। इनकी नई एंट्री हुई है इनका असली नाम ‘रिंकू सिंह राजपूत’ है। जो indian look की वजह से और भी ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।
कौन हैं वीर महान:–
वीर महान का पूरा नाम रिंकू सिंह राजपूत है रिंकू उत्तरप्रदेश के रविदास ज़िले के गोपीगंज में 8 अगस्त 1988 को पैदा हुए थे।
रिंकू के पिता जोकि एक ट्रक ड्राइवर रहे हैं उनके 9 बच्चे हैं जिनमे से एक रिंकू हैं बचपन से ही रिंकू को खेलने का शोक रहा है वो स्कूल में भी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया करते थे।
रिंकू अपने स्कूल के दिनों से ही भाला फेकने की प्रतियोगिता में भाग लेने लगे थे। भाला फेकने में रिंकू ने जूनियर नेशनल में पदक हासिल किया है। इसके बाद रिंकू लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में भर्ती हुए।
रिंकू का वजन, लंबाई:–
रिंकू हट्टे कट्टे रेसलर हैं जिनका वजन लगभग 125 किलोग्राम है। रिंकू की लंबाई 6 फुट 4 इंच है। इनका Look देखते ही दिमाग में किसी परंपरागत भारतीय की तस्वीर आ जाती है।
हट्टे कट्टे शरीर के साथ चहरे पर घनी दाढ़ी और कंधे तक लंबे बाल माथे पर चंदन का भारतीय परंपरागत लेप और हाथ की भुजाओं पर पट्टी के साथ उनका INDIAN LOOK अलग ही नजर आता है। और WWE में यही उनका ट्रंप कार्ड भी साबित हुआ है।
WWE में इस LOOK और STYLE के साथ वो सबसे अलग ही नजर आते हैं। और भारतीयों की शान बन गए हैं। युवा उनके इस लुक और स्टाइल को कॉपी भी कर रहे हैं, और साथ ही गर्व भी महसूस कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि रिंकू के WWE में आने से उन्हें फख्र महसूस हो रहा है।
रियलिटी show में भी हिस्सा ले चुके हैं रिंकू सिंह:–
साल 2008 में रिंकू ने द मिलियन डॉलर आर्म्स नाम के टीवी रियलिटी शो(reality show) में हिस्सा लिया। यह शो बेसबाल(Base Ball) टैलेंट हंट शो था, जिसमे प्रतिभागियों को बेसबाल को दूर तक फेकना था।
हालांकि रिंकू ने बेसबाल कभी नही फेंका था न ही कभी ऐसी किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था। चूंकि रिंकू का शरीर और कद–काठी काफी मजबूत थी और साथ ही उन्हें भाला फेकने का भी काफी अनुभव था, इसलिए रिंकू ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को हराकर इस प्रतियोगिता को आसानी से अपने नाम कर लिया।
उन्होंने इस reality show में 140 km/h की रफ्तार से बेसबाल फेंकी थी
स्पोर्ट्स का सफर :–
रिंकू बचपन से ही खेल के शौकीन रहे है शुरुआत के दिनों में स्कूल के साथ साथ रिंकू भाला फेंक competition में भाग लिया करते थे।
एक बार उन्होंने जूनियर नेशनल में प्रतिभाग किया जिसमे उन्होंने पदक भी हासिल किया, हालांकि वो स्वर्ण पदक नही जीत सके। बाद में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में भर्ती हुए।एक रियलिटी शो(Reality show)के बेसबाल कंप्टीशन में चैंपियन बनने के बाद बेसबाल में करियर बनाने के लिए अमेरिका चले गए। वहा अलग–अलग टीमों में हिस्सा लेते रहे।
अमेरिका में पहले भारतीय बेसबॉल खिलाड़ी:–
अमेरिका की बहुत सी टीमों के साथ खेलते हुए आखिर उन्होंने अमेरिका में “पीटर्सवर्ग पायरेट्स” के साथ करार किया।और उसके लिए खेलते रहे।इस तरह रिंकू बेसबाल के खेल में अमेरिका के पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। रिंकू सिंह उन दिनों 90 mile/ hour की स्पीड से बेसबाल फेंक रहे थे।साल 2009 से साल 2016 तक दुनिया की कई लीग में हिस्सा लिया।और साल 2018 में बेसबाल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।और पेशेवर रेसलिंग की शुरुआत कर दी।
WWE रेसलिंग का सफर :–
रिंकू शुरू से ही शरीर से काफी मजबूत ओर लंबे कद के रहे हैं।साल 2018 में बेसबॉल को अलविदा कहते ही पेशेवर रेसलिंग की तैयारिया करने लगे,और उसी साल उन्होंने WWE के साथ करार कर लिया।इनकी मुलाकात भारतीय खिलाड़ी सौरभ गुज्जर से हुई जिनके साथ मिलकर एक टीम बनाई। ये दोनो मिलकर “WWE NEXT” में हिस्सा लेते रहे।इसके बाद ‘जिंदर’ नाम का एक और खिलाड़ी इनके साथ जुड़ गया। इसी दौरान इन्होने अपना नाम बदलकर ‘वीर’ रख लिया।वीर, शोकी, और जिंदर की टीम ने मिलकर लगातार 12 मुकाबले जीते।फिर किसी वजह से रिंकू ने अपने आपको टीम से अलग कर लिया। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्र रेसलर के रूप में साल 2021 में WWE RAW के साथ करार किया। साथ ही इन्होने अपना नाम बड़ाकर ‘वीर महान’ कर लिया।
पर्सनल लाइफ और इनकम:–
ज्यादातर लोगों को वीर की शादी,परिवार,पत्नी, गर्लफ्रेंड,के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है, वहीं कुछ लोग उनकी सालाना कमाई के बारे में भी सर्च करते हैं। उनकी नेट वर्थ के बारे में तो जानकारी मिलती है जोकि लगभग 1 मिलियन है।
लेकिन हम आपको यहां ये बात बता देना चाहते हैं कि वीर की पर्सनल लाईफ के बारे में बहुत कम जानकारी मौजूद है। वीर के अफेयर से लेकर शादी–शुदा होने की अभी तक, माता–पिता का नाम इत्यादि की कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
आगे वीर से जुड़ी ऐसी किसी भी अपडेट्स और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। साथ ही हमारा ये ब्लॉग आपको कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताएं।