Saudi Arabia vs Argentina 2022: सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराया।

Saudi Arabia vs Argentina:  में इस बार कमाल का मैच देखने को मिला है, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। गौरतलब है की सऊदी अरब की टीम शॉकर में अभी नई नई है।

ग्रुप c में सऊदी अरेबिया, अर्जेंटीना, मैक्सिको, और पोलैंड को रखा गया है, और ग्रुप c का ये मैच पहला मैच था।लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन आज सऊदी अरब ने दिखाया है, उससे पूरी दुनिया हैरान हो गई है।

2–1 से सऊदी ने जिस तरह से अर्जेंटीना को पहले ही मैच में शिकस्त दी है उससे जहां खाड़ी के देश अरब के हौसले बुलंद हुए हैं वहीं अर्जेंटीना को बेहद निराशा हाथ लगी है।

Saudi Arabia vs Argentina

Team Argentina:–

Argentina की फुटबॉल टीम कोई नई टीम नही है न ही उसके खिलाड़ी नए हैं। इस टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खिलाडियों में से एक हैं। फुटबॉल देखने बाला ऐसा कोई दर्शक नही जो लियोनेल मेस्सी को नही जानता।

ऐसे players के होते हुए सऊदी जैसी नई टीम का अर्जेंटीना को हराना बहुत बड़ी बात है, Argentina का लगातार जीतने का रिकॉर्ड भी अरब से हारने की वजह से टूट गया है।

क्योंकि इससे पहले अर्जेंटीना ने लगातार 38 मैच जीते है। लगातार जीतने का ये सिलसिला आखिर टूट गया है। लगभग सभी को ये उम्मीद थी की अर्जेंटीना आसानी से अरब को शिकस्त दे देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

Team Saudi Arabia:–

हालांकि सऊदी अरब की टीम फुटबॉल की टीम अच्छी टीम नही मानी जाती और लगभग सभी को सऊदी के जीतने की कम ही उम्मीद थी। सऊदी का प्रदर्शन आज तक के सोकर लीग में कभी भी शानदार नही रहा है।

लेकिन बावजूद इसके सालेह अल शेहरी और सलेम अल दावसारी के प्रदर्शन ने सभी फुटबाल प्रेमियों को हैरत में डाल दिया। पहला हाफ तो अरब के लिए निराशाजनक साबित हुआ लेकिन अपने दूसरे हाफ में इन दोनो खिलाड़ियों ने एक एक गोल कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। जिससे सऊदी अरब के समर्थक जोश से भर गए हैं।

Saudi अरब के लिए ये जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है। एक तो सोशल मीडिया पर अरेबियन टीम को बहुत ही भद्दी कॉमेंट्स का सामना करना पड़ा था। दूसरा किसी ने भी सऊदी अरब की जीतने की उम्मीद जताई थी।

Argentina जैसी टीम को वर्ल्ड कप में हराना ही सऊदी अरब के खिलाड़ियों की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस जीत से टीम के हौसले भी मजबूत हुए हैं। और साथ ही अरब में जो लोग फुटबॉल में रुचि नहीं दिखाते थे। वो भी रुचि दिखाने लगे हैं।

Saudi Arabia vs Argentina का स्कोर :–

पेनल्टी अर्जित करते हुए अर्जेंटीना ने पहले हाफ(10वें मिनट) मे सऊदी के खिलाफ पहला गोल किया। लियोनेल मेसी द्वारा ये पहला गोल टीम अर्जेंटीना की तरफ से किया गया और इसी के साथ अर्जेंटीना के समर्थक खुशी से झूमने लगे।

Saudi Arabia vs Argentina

इसके बाद सऊदी अरब ने दूसरे हाफ के 48वें मिनट में पहला गोल दागा,ये गोल सालेह अल शेहरी द्वारा दागा गया। इसके बाद कुछ ही मिनटों बाद यानी 53 वें मिनट में अरब देश की तरफ से सलेम अल दवसारी ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दाग डाला।

सऊदी अरब की इस बढ़त को फिर अर्जेंटीना नही तोड़ पाया हालांकि बहुत कोशिश करने के बाबजूद भी अर्जेंटीना लगातार पीछे बनी रही।और आखिर 2–1 की बढ़त के साथ अरब ने अपने पहले ओपनिंग मैच में एक शानदार जीत हासिल की।

मैसी का प्रदर्शन :–

हारने के बाबजूद भी लियोनेल मेस्सी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अपने आदर्श डिएगो माराडोना का लगातार 4 world cup में गोल करके रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। गौरतलब है की अब मेस्सी दुनिया के ऐसे फुटबॉलर बन गए हैं जिन्होंने लगातार 4 वर्ल्डकप में गोल किए हैं।

इस तरह भले टीम अर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन मेस्सी के फैंस और खुद मेस्सी का भी fifa world cup में ये आगाज शानदार रहा है।अब मेस्सी ने गेब्रियल बतिस्तुता (1994, 1998 और 2002) और डिएगो माराडोना (1982, 1986 और 1994) को पीछे छोड़ दिया है। मेस्सी का यह 5वां world cup मैच है।

ये वर्ल्ड कप मेस्सी का आखिरी वर्ल्ड कप है। खबरों के अनुसार मेस्सी ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही ये एलान कर दिया था की इस वर्ल्ड कप के बाद वो सन्यास ले लेंगे। इनके साथ ही वर्ल्ड फेमस क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी अपने सन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।

ये दोनो ही खिलाड़ी दुनिया के सबसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। मेस्सी की फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में बहुत अधिक है। ऐसे में उनके प्रसंशक भाबुकता से मेस्सी को वर्ल्ड कप में आखिरी बार खेलते हुए देख रहे हैं।

अर्जेंटीना की मुश्किलें बढ़ी :–

कुल 8 ग्रुप हैं जिनमे प्रत्येक ग्रुप से 2 टीमों को क्वालीफाई करना होगा। अब बची ग्रुप c की अन्य टीम मैक्सिको और पोलैंड जिन्हे सऊदी अरब से कहीं ज्यादा मजबूत टीमें माना जाता है। इसे में अब अर्जेंटीना के लिए क्वालीफाई करना चुनौती भरा हो सकता है।

लेकिन अपने अगले मैचों में यदि अर्जेंटीना का प्रदर्शन शानदार रहता है तो शायद ये टीम क्वालीफाई करने में कामयाब हो जाए। अपना पहला ही मैच हार जाना किसी भी टीम के लिए भारी मुश्किलें खड़ी कर देता है, जिससे उबरने के लिए बहुत ही अच्छे प्रदर्शन की आवश्यकता होती है।

किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी की अर्जेंटीना को सऊदी अरब भी हरा सकता है। वो भी अर्जेंटीना के पास मेस्सी जैसे दिग्गज होते हुए भी। लेकिन ये हुआ और फुटबॉल व वर्ल्ड कप के इतिहास में सऊदी अरब की इस जीत के साथ एक नया पन्ना जुड़ गया है।

1 thought on “Saudi Arabia vs Argentina 2022: सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराया।”

Leave a Comment